सीएम नीतीश ने महाबोधि मंदिर एवं विष्णुपद मंदिर में की पूजा-अर्चना

पटना : जल-जीवन-हरियाली यात्राके क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्ञान एवं माेक्ष की भूमि गया पहुंचे. गया हवाई अड्डे पर शिक्षा मंत्री सह गया जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद विजय कुमार एवं जिलाधिकारी गया द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. मुख्यमंत्री गया हवाई अड्डे से सीधे महाबोधि मंदिर पहुंचे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 8:47 PM

पटना : जल-जीवन-हरियाली यात्राके क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्ञान एवं माेक्ष की भूमि गया पहुंचे. गया हवाई अड्डे पर शिक्षा मंत्री सह गया जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद विजय कुमार एवं जिलाधिकारी गया द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. मुख्यमंत्री गया हवाई अड्डे से सीधे महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां उन्हाेंने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा काे नमन किया. महाबोधि मंदिर के पुजारियों ने विधिवत मंत्रोच्चारके साथ पूजा करायी.

इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने मुख्यमंत्रीको भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान की. मुख्यमंत्री इसके उपरांत विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान विष्णु के दर्शन किये. विष्णुपद मंदिर में पंडों ने विधिवत मंत्रोच्चारके साथ पूजा संपन्न करायी. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद विजय कुमार, विधायक अभय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद मनोरमा देवी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version