रेलवे स्टेशन पर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : आइजी
गया: पितृपक्ष के दौरान ट्रेनों व गया जंकशन पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आइजी) अतुल पाठक ने गया जंकशन पर मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सोमवार की देर रात गया जंकशन पर पहुंचे आइजी ने लाइट इंजन से मानपुर जंकशन के आरपीएफ के […]
गया: पितृपक्ष के दौरान ट्रेनों व गया जंकशन पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आइजी) अतुल पाठक ने गया जंकशन पर मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सोमवार की देर रात गया जंकशन पर पहुंचे आइजी ने लाइट इंजन से मानपुर जंकशन के आरपीएफ के उपपोस्ट व मालगाड़ियों से कोयला चोरी का जायजा लिया. उन्होंने रेल अधिकारियों को कई निर्देश दिये. गया.
आइजी ने ट्रेनों में अच्छे तरीके से स्कॉट करने को कहा. कहा कि आरपीएफ स्टॉफ व यात्रियों की भी सुरक्षा होनी चाहिए.
ट्रैक बनता है सॉफ्ट टारगेट : श्री पाठक ने कहा कि रेल को हर कोई टारगेट करता है. बिहार में रेल तो सॉफ्ट टारगेट. है कोई समस्या हो रेल रोका. विगत एक साल में धरना प्रदर्शन को रोका गया है. बिहार में किसी प्रकार का कोई घटना हो, तो रेल परिचालन बंद करने को लेकर लोग धरना देते हैं. हालांकि, समझाने व केस करने की बात कहने पर लोग हट जाते हैं. श्री पाठक ने रेल संपत्ति की सुरक्षा का जायजा लिया. धारा 174 रेल अधिनियम के तहत एक अभियान चलाया गया है, जिसे आइजी ने रुकवा दिया. ट्रेनों के एसी कोच में स्टेशनों पर रोक कर जगह-जगह सघन चेकिंग की व्यवस्था की गयी है, इससे चोरी की घटनाएं रुक सकती हैं.
मेले में होगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था : पितृपक्ष के दौरान पूरे स्टेशन एरिया में सुरक्षा बल तैनात कर भीड़ को कंट्रोल किया जायेगा, ताकि भगदड़ की समस्या न उत्पन्न हो. सुरक्षा व्यवस्था काफी बेहतर बनायी जायेगी. आरपीएफ की ज्यादा व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए एडीजीआरपी से बात कर संयुक्त सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. आरपीएसएफ दो प्लाटून, एक आरपीएफ प्लाटून के अलावा एक अतिरिक्त कंपनी फोर्स की व्यवस्था की जायेगी. चार इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की भी व्यवस्था की जायेगी.