गया : पुरानी कॉलोनियों का सर्वे करा जर्जर की जगह बनाएं नये आवास

सीएम ने मगध प्रमंडल के पांचों जिलों के डीएम को दिया निर्देश गया : गया शहर स्थित समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार की मौजूदगी में गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल जिले के प्रभारी मंत्रियों, सांसद, विधायकों, विधान पार्षदों, जिला पर्षद अध्यक्ष व संबंधित जिलों के डीएम व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 7:19 AM

सीएम ने मगध प्रमंडल के पांचों जिलों के डीएम को दिया निर्देश

गया : गया शहर स्थित समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार की मौजूदगी में गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल जिले के प्रभारी मंत्रियों, सांसद, विधायकों, विधान पार्षदों, जिला पर्षद अध्यक्ष व संबंधित जिलों के डीएम व एसपी सहित कई विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने सभी डीएम को 1995-96 में बनी कॉलोनियों का सर्वे करा कर जर्जर घरों के स्थान पर नया आवास बनवाने के लिए कहा.

इससे पहले बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रमुख मुद्दों को उठाया. इसके बाद अधिकारियों पर सख्ती दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लें. किसी समस्या से संबंधित बातों पर टालमटोल करने के बजाय उसका निबटारा करें. समस्याओं का निबटारा होगा, तो सरकार की छवि भी अच्छी बनेगी. इस दौरान सीएम ने 1995-96 में बनायी गयी कॉलाेनियां, जो अब जर्जर हो चुकी हैं, उसका सर्वे सभी जिलाधिकारी को संबंधित विभाग से कराने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि जर्जर कॉलोनियों के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नये आवास का निर्माण करें. सीएम ने सभी विधायकों से भी अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जर्जर पड़ी कॉलोनियों की सूची ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को सौंपे. इस पर ठोस कार्रवाई की जायेगी.

हेलीकॉप्टर से अबगिला पहाड़ी खदान का लिया जायजा

मानपुर (गया) : जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अबगिला पहाड़ी खदान का हवाई सर्वेक्षण किया व कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी. इस प्रोजेक्ट से मानपुर ही नहीं गया शहर की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. गंगा वाटर लिफ्ट प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अबगिला पहाड़ी के 23.56 एकड़ हस्तांतरण कर दिया गया. इस भूमि पर वाटर स्टोरेज के अलावा ट्रीट्रेटमेंट प्लांट के निर्माण करने की मशीन लगायी जायेगी. मौजा पेहानी 251 व अबगिला 314 में खेसरा 542, 508, 443, 441, 442 व 444 से कुल 23.56 एकड़ जमीन हस्तांतरण किया गया.

क्या है इस प्रोजेक्ट की खासियत

गया व बोधगया के भू-जल स्तर में हो रही गिरावट व पेयजल संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा उद्वह योजना का शुभारंभ किया. इस प्रोजेक्ट में गंगा का पानी मोकामा के मरांची से पंप हाउस के बल से हाथीदह, सरमेरा, बरबिघा होते हुए गिरियक पहुंचेगा. इसके बाद गिरियक से राजगीर, गिरियक से नवादा, गिरियक से जेठियन गहलौर घाटी होते हुए वजीरगंज से मानपुर गया तक पहुंचेगा.

365 मीटर एप्रोच चैनल से आयेगा पानी

जानकारी के अनुसार, गंगा नदी से 365 मीटर लंबे एप्रोच चैनेल के माध्यम से पानी उठाव किया जायेगा. इसके बाद उसे इंटेक वेल सह पंप हाउस के मदद से पानी को पाइप के अंदर प्रवाहित किया जायेगा. पानी को अबगीला पहाड़ी के खदान में लाकर जल शोधक संयंत्र मशीन से साफ कर पीने के लिए भेजा जायेगा. पानी को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए आरसीसी टैंक बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version