गया : बारूदी सुरंग में विस्फोट, बच्ची की मौत

बांकेबाजार (गया) : शेरघाटी अनुमंडल के लुटुआ थाने के हरदिया जंगल में आइइडी (बारुदी सुरंग) ब्लास्ट में 14 वर्षीया मल्लु कुमारी उर्फ चंपा की मौत हो गयी. वह बांकेबाजार प्रखंड के भुसिया-बनकट गांव के शिवरतन मांझी की बेटी थी. चंपा शनिवार की सुबह लकड़ी चुनने के लिए गांव की महिलाओं के साथ सिंघवा बथान-हरदिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 6:15 AM

बांकेबाजार (गया) : शेरघाटी अनुमंडल के लुटुआ थाने के हरदिया जंगल में आइइडी (बारुदी सुरंग) ब्लास्ट में 14 वर्षीया मल्लु कुमारी उर्फ चंपा की मौत हो गयी. वह बांकेबाजार प्रखंड के भुसिया-बनकट गांव के शिवरतन मांझी की बेटी थी. चंपा शनिवार की सुबह लकड़ी चुनने के लिए गांव की महिलाओं के साथ सिंघवा बथान-हरदिया के जंगल में गयी थी. लकड़ी चुनने के दौरान युवती का पैर जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आइइडी पर पड़ गया.

Next Article

Exit mobile version