देश में विपक्षी फैला रहे उन्माद : महाबली सिंह

मानपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हितों में काम किया है. अन्य प्रदेशों से भी अलग हट कर मान-सम्मान के साथ अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास को लेकर लंबी लकीर खींची है. पार्टी एनआरसी के पक्ष में नहीं है. विपक्षी पार्टियां देश में उन्माद फैला कर हिंसा भड़काने में लगी हैं. उक्त बातें रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 7:23 AM

मानपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हितों में काम किया है. अन्य प्रदेशों से भी अलग हट कर मान-सम्मान के साथ अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास को लेकर लंबी लकीर खींची है. पार्टी एनआरसी के पक्ष में नहीं है. विपक्षी पार्टियां देश में उन्माद फैला कर हिंसा भड़काने में लगी हैं.

उक्त बातें रविवार को मानपुर प्रखंड के लखनपुर गांव में एक जनसभा सह सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काराकाट के सांसद महाबली सिंह कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने इन बातों पर भी बल दिया कि बिहार अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी तेजी से विकास कर रहा है. गरीबों को रोजगार के साथ उच्च शिक्षा मिल रही है.
इससे पहले सांसद महाबली सिंह, गया सांसद विजय कुमार मांझी व जदयू प्रदेश मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से लखनपुर गांव में पौधारोपण किया.
समारोह को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के द्वारा गया को दी गयी सौगातों के बारे में विस्तृत चर्चा की और उन्होंने अल्पसंख्यकों के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण को लेकर किये गये कामकाज की चर्चा की. वहीं सांसद विजय मांझी ने जनता को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में मिला जनाधार विधानसभा चुनाव में भी काफी मददगार साबित होगा.
इस कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान, औरंगाबाद जदयू संगठन प्रभारी कुंडल वर्मा, जदयू नेता अरविंद कुमार सिंह, बजरंगी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष वीणा देवी, उमेश कुमार वर्मा, उमेश कुशवाहा, लखनपुर पंचायत मुखिया कन्हैया पासवान व योगेंद्र वर्मा के अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखीं.

Next Article

Exit mobile version