बोधगया : आज बोधगया आयेंगे दलाई लामा, सुरक्षा सख्त
बोधगया : बोधगया के कालचक्र मैदान में पांच दिवसीय टीचिंग देने के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार की दोपहर बोधगया पहुंच रहे हैं. विशेष चार्टर्ड विमान से दलाई लामा सुबह करीब साढ़े 11 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से बोधगया आयेंगे. यहां उनके लिए तिब्बत बौद्ध मठ को प्रवास स्थल […]
बोधगया : बोधगया के कालचक्र मैदान में पांच दिवसीय टीचिंग देने के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार की दोपहर बोधगया पहुंच रहे हैं. विशेष चार्टर्ड विमान से दलाई लामा सुबह करीब साढ़े 11 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से बोधगया आयेंगे. यहां उनके लिए तिब्बत बौद्ध मठ को प्रवास स्थल बनाया गया है. दलाई लामा के आगमन के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर तिब्बत मंदिर को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है. मंदिर परिसर के साथ ही पास के श्रीलंका बौद्ध मठ व तिब्बत धर्मशाला में भी सुरक्षाबलों के कैंप बनाये गये हैं.