बिहार में गया फिर सबसे ठंडा न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, ठंड बढ़ने के साथ कनकनी रहेगी बरकरार
गया : मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. इसका प्रतिकूल असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. अधिकतर लोगों को हर्ट, चर्म रोग व सांस की बीमारी का खतरा बढ़ गया है. डॉक्टरों के यहां इन दिनों अधिकतर मरीज इन्हीं बीमारियों के आ रहे हैं. गया में सोमवार की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान […]
गया : मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. इसका प्रतिकूल असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. अधिकतर लोगों को हर्ट, चर्म रोग व सांस की बीमारी का खतरा बढ़ गया है.
डॉक्टरों के यहां इन दिनों अधिकतर मरीज इन्हीं बीमारियों के आ रहे हैं. गया में सोमवार की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री की कमी आयी है. न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 95 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 66 प्रतिशत रही.
यूं कुल मिलाकर गया का तापमान प्रदेश में सबसे कम रहा और इसकी वजह से ठंड अधिक महसूस की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि गया में अगले दो दिनों में सर्द हवा, घना कोहरा छाने के साथ अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान भी लुढ़केगा. अधिकतम तापमान में पांच डिग्री व न्यूनतम भी तीन डिग्री तक लुढ़कने की संभावना है. ठंड के सितम से हड्डी को छेद देनेवाली कनकनी महसूस की जा सकती है.
शहर न्यूनतम अधिकतम
गया 8.2 21.9
पटना 9.0 21.8
छपरा 9.0 18.2
मुजफ्फरपुर 9.2 19.2
भागलपुर 9.4 21.0
पूर्णिया 10.4 19.8
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)