महिला को धमकी देनेवाले युवक को थाने से मिला बेल
गया : रेलवे स्टेशन स्थित मैनेजर कार्यालय में पोस्टेड सानो देवी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर मुहल्ले के रहनेवाले सत्यनारायण दास को जमानत पर गुरुवार को रेल थाने की पुलिस ने रिहा कर दिया. उक्त युवक के विरुद्ध सानो देवी ने रेल थाने में शिकायत की थी. पुलिस […]
गया : रेलवे स्टेशन स्थित मैनेजर कार्यालय में पोस्टेड सानो देवी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर मुहल्ले के रहनेवाले सत्यनारायण दास को जमानत पर गुरुवार को रेल थाने की पुलिस ने रिहा कर दिया. उक्त युवक के विरुद्ध सानो देवी ने रेल थाने में शिकायत की थी.
पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित युवक गया रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को बुधवार की शाम गिरफ्तार किया गया था. लेकिन,उस वक्त युवक नशे में था. गुरुवार की सुबह गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष कहा कि उसके मोबाइल से किसी दोस्त ने धमकी दी है. उसने पुलिस को बताया कि दोस्तों के साथ हमलोग पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान किसी दोस्त ने फोन करके धमकी दे दी होगी.
पुलिस ने युवक को 37 (वन) सेक्शन के तहत बेल देकर छोड़ दिया है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि सत्यनारायण दास के खिलाफ पहले से कोर्ट में केस चल रहा है. शराब अधिनियम के तहत 37 (वन) सेक्शन के तहत बेल देकर छोड़ दिया गया है. वहीं, युवक के खिलाफ पहले से ही अन्य मामले को लेकर केस चल रहा है.