21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में ठंड का सितम, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

गया/पटना : पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं का असर बिहार में और तेज हो सकता है. उतर और दक्षिण बिहार में तापमान लगातार गिरने के आसार बने हुए हैं. पिछले 10 दिनों में अधिकतम तापमान में औसतन 6 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान में […]

गया/पटना : पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं का असर बिहार में और तेज हो सकता है. उतर और दक्षिण बिहार में तापमान लगातार गिरने के आसार बने हुए हैं. पिछले 10 दिनों में अधिकतम तापमान में औसतन 6 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान में औसतन 5.25 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में लगातार कमी आ सकती है. अगले 48 घंटे में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे जाने का पूर्वानुमान है. साथ ही साल की शुरुआत से ठीक पहले से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक आंशिक बारिश का पूर्वानुमान है.
इधर, लगातार कुहासे और सर्द हवा से गयावासी कांप रहे हैं. पश्चिमी विक्षाेभ का असर इन क्षेत्राें में भी पूरा दिख रहा है. झारखंड के कई जिलाें में गुरुवार काे हुई बारिश का असर यह रहा कि सीमावर्ती गया जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शाम से सर्द हवा व घने काेहरे से हाड़ कंपा देने वाली कनकनी ने हर किसी को परेशान कर रखा है.
गुरुवार काे न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बुधवार न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री व अधिकतम 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा था. बुधवार की तुलना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान करीब दाे डिग्री सेल्सियस और लुढ़क गया. गुरुवार काे सुबह की आर्द्रता 95 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 75 प्रतिशत रही.
घर में लिहाफ में दुबके रह रहे लाेग
माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि तापमान में सुधार की संभावना नहीं है आैर न ही घने काेहरे से फिलहाल मुक्ति मिलने वाली है. दिन में दाे-तीन घंटे हर राेज धूप के दर्शन हाेने की संभावना है.
माैसम का सितम यह रह रहा है कि इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. सुबह देर से मार्केट खुल रहा है आैर रात में जल्दी ही दुकानदार शटर बंद कर घर चले जा रहे हैं. सर्द हवा की वजह से खरीदार भी बाजार में नहीं निकल पा रहे हैं. थाेड़ी भीड़-भाड़ दिखती भी है ताे गर्म, ऊनी कपड़ाें, रूम हीटर, गीजर आदि की खरीदारी करनेवालाें की.
रात में ठिठुरन वाली ठंड की वजह से रिक्शा, ठेला चलानेवाले व जरूरी काम से इधर-उधर जानेवालाें के अलावा काेई दिखायी नहीं देता. सभी लाेग अपने घराें में लिहाफ में दुबके नजर आ रहे हैं. घराें के अंदर-बाहर या अन्य चाैक-चाैराहे पर अलाव जला कर लाेग शरीर सेंकते नजर आ रहे हैं. दिन में भी लाेग आग के नजदीक रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
शीतलहर व कोहरे के कारण जहां अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है, वहीं ट्रेन व विमान सेवा बाधित हो गयी है. गुरुवार को पूर्णिया में दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. भागलपुर और पूर्णिया में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी.आइएमडी पटना के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चली ठंडी हवाओं के चलते गुरुवार को समूचे बिहार में दिन का पारा सामान्य से औसतन सात डिग्री नीचे चला गया है. महज 24 घंटे में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.
प्रदेश भर में दिन का तापमान गिर कर 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच सिमट गया है. पटना में दिन का तापमान सबसे कम 16 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर में 17 और गया में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्णिया में दिन का तापमान सामान्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पूर्णिया में दिन का तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबोर में न्यूनतम तापमान सुबह 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सफर पर ब्रेक : एक हफ्ते में 10 उड़ानें रद्द राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी लेट : बदले मौसम का असर विमान और ट्रेन परिचालन पर भी दिख रहा है. इसकी वजह से पिछले एक सप्ताह में 100 से अधिक विमान देर से उड़े.
10 फ्लाइटें रद्द रहीं, जबकि दो डायवर्ट और एक ग्राउंडेड हुए. हर दिन उड़ान भरने वाली 41 जोड़ी विमानों में लगभग 50% विलंब से चल रही हैं. विमानों के डायवर्ट और ग्राउंडेड होने का असर यात्रियों पर अधिक दिख रहा है. वहीं, बीते एक हफ्ते में राजधानी व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों से लेकर अधिकतम ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं.
इस अवधि में राजधानी जहां डेढ़ से आठ घंटे तक लेट रही, वहीं संपूर्ण क्रांति भी दो से आठ घंटे तक लेट हुई. लेटलतीफी की वजह से ट्रेनों की रिशिड्यूलिंग होने से यात्रियों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ रही है. कुहासे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पहले ही 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया था, जबकि 19 जोड़ी ट्रेनों को सप्ताह में एक से तीन दिन तक रद्द रखा गया है.
पांच िदनों का तापमान
िदनांक न्यूनतम अिधकतम
26 िदसंबर 10.0 16.4 डीसे
25 िदसंबर 11.6 18.3 डीसे
24 िदसंबर 8.2 21.9 डीसे
23 िदसंबर 11.0 19.3 डीसे
22 िदसंबर 8.6 23.4 डीसे
पांचवीं तक की कक्षाएं आज से बंद
गया. बढ़ती ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए डीएम अभिषेक सिंह ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं स्थगित कर देने का आदेश जारी किया है.
यह पांच जनवरी तक लागू रहेगा. यह अादेश शुक्रवार से ही लागू रहेगा. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि क्लास सिक्स से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी.
आगामी 48 घंटे में तापमान और घटेगा. नये साल पर बारिश की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ और जोर पकड़ेगा. उत्तरी मैदान में चल रही ठंडी हवाएं मौसम को और कठिन बनायेंगी. किसानों को पाला के प्रति सतर्क रहना चाहिए.
-डॉ ए सत्तार , वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पूषा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें