माफिया काट रहे जंगल और जमीन
गया : एक तरफ सरकार जल जीवन हरियाली के अभियान के साथ राज्य भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर गया में हर रोज बड़ी संख्या में पेड़ और जमीन काटे जा रहे हैं. यह मामला है रामशिला मंदिर से आगे उत्तर की ओर गया-पटना रोड पर कुकरा पुल […]
गया : एक तरफ सरकार जल जीवन हरियाली के अभियान के साथ राज्य भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर गया में हर रोज बड़ी संख्या में पेड़ और जमीन काटे जा रहे हैं.
यह मामला है रामशिला मंदिर से आगे उत्तर की ओर गया-पटना रोड पर कुकरा पुल के पास का. इस रोड के पूर्व फल्गु नदी है. नदी के किनारे लगभग छह-सात पहले वन विभाग की ओर से बड़ी संख्या में पौधे लगाये गये थे, जो आज जंगल का रूप ले चुके हैं.
पर्यावरण संरक्षण और नदी से मिट्टी के कटाव को रोकने की इस योजना पर माफियाओं का ग्रहण लग चुका है. पिछले कई महीनों से इस जगह पर लगातार बालू और मिट्टी का कटाव किया जा रहा है. मिट्टी कटाव करने के क्रम में माफियाओं ने जंगल के हजारों पेड़ काट डाले. यह अब भी जारी है.
हैरानी इस बात की है कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को है ही नहीं. अब ऐसे में तो राज्य सरकार का जल जीवन हरियाली अभियान कहां तक कारगर होगा, इस पर ही सवाल खड़ा हो रहा है. इस अभियान के तहत राज्य भर में नदियों के किनारे सघन पौधारोपण की भी बात हो रही है और यहां तो पेड़ ही काट दिये जा रहे हैं.
मिट्टी और बालू का अवैध कारोबार : जिले में फल्गु नदी से बालू का अवैध उठाव कोई नयी बात नहीं है. कई जगहों पर अवैध रूप से बालू का उठाव होता रहा है. समुचित कार्रवाई नहीं होने का ही नतीजा यह है कि माफियाओं का मन इतना बढ़ गया है कि अब वे बालू के साथ-साथ नदी किनारे की जमीन और पेड़ भी काट दे रहे हैं.
एक और बात ध्यान देने वाली है कि नदी के किनारे पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मकान बन रहे हैं, ऐसे में लोग नदी के किनारे खाली पड़ी जमीन की मिट्टी का प्रयोग अपने मकान बनाने में करने लगे.
माफियाओं ने मुनाफा कमाने के चक्कर में अब मिट्टी काट कर भी बेचना शुरू कर दिया. सवाल यह है कि मुख्यालय में बैठे जिला प्रशासन के अधिकारियों को तो नहीं पता है, क्या उस इलाके में सुरक्षा व व्यवस्था देेखने वाले अधिकारियों को भी इसकी खबर नहीं? या फिर सब की सहमति से यह गोरखधंधा चल रहा है? इस मामले की भी जांच जरूरी है.
लकड़ी तस्करों ने काटा पेड़
फतेहपुर. गुरपा वन प्रक्षेत्र के गुरपा बाजार के समीप स्थिति सगवान के विशाल पेड़ को शुक्रवार की देर रात लकड़ी तस्करों द्वारा काट लिया गया. शनिवार को इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मियों को लगी.
पेड़ को तस्करों द्वारा जड़ से काट लिया गया. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटे पेड़ को ट्रैक्टर पर लादकर गुरपा – कोड़िया सड़क मार्ग की ओर ले जाया गया है. अपराधी कितने शातिर थे कि पेड़ के किसी भी भाग को मौके पर नहीं छोड़ा. सूचना पर वन विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
क्या कहते हैं अधिकारी
मैं रविवार को ही जा कर उस जगह को देखूंगा. अगर जंगलों की काटाई हो रही है, तो यह गंभीर मामला है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
अभिषेक कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी
दो दिन पहले सूचना मिली थी, उस जगह पर जांच करायी गयी है. एक व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर भी करायी गयी है. वन विभाग को भी इस जगह को लेकर गंभीर रहना चाहिए.
घनश्याम झा, सहायक निदेशक,खान एवं भूतत्व विभाग