हवाएं बढ़ा रहीं गलन, रूह तक को कंपकंपाया

गया : गया शनिवार को प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. जिले का न्यूनतम पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. ठंड के बीच हवाएं गलन बढ़ा रही थीं और कोहरे ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था. गया का न्यूनतम पारा शिमला व जम्मू के मुकाबले में कम रहा. अधिक ठंड होने से तीन लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 7:50 AM

गया : गया शनिवार को प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. जिले का न्यूनतम पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. ठंड के बीच हवाएं गलन बढ़ा रही थीं और कोहरे ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था. गया का न्यूनतम पारा शिमला व जम्मू के मुकाबले में कम रहा. अधिक ठंड होने से तीन लोगों की मौत हो गयी.

कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट
गया. कोहरे के कारण भुवनेश्वर राजधानी पांच घंटे तो जोधपुर एक्सप्रेस 10 घंटे लेट चल रही है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि दिल्ली से जानेवाले सभी ट्रेनों अपने निर्धारित समय से 10 घंटे ले चल रही है.
उन्होंने बताया कि जोधपुर एक्सप्रेस 10 घंटे, दून एक्सप्रेस पांच घंटे, नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटा 10 मिनट, नयी दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सात घंटे, गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे, जलियावालाबाग एक्सप्रेस चार घंटे, नई दिल्ली-पूर्वा एक्सप्रेस व चंबल एक्सप्रेस पांच घंटे सहित अन्य ट्रेनें लेट चलने के कारण रेलयात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बोधगया. ठंड की कहर से स्थानीय लोगों की तो हालत पस्त है. ठंडे प्रदेशों में हमेशा रहनेवाले लोग भी बोधगया में परेशानी महसूस करने लगे हैं. दलाई लामा के टीचिंग सुनने यहां आये तिब्बतियों सहित तराई क्षेत्र के लोगों भी ठंड ने नाको दम कर रखा है. लोग यहां गर्म बिछाबन की खरीद करने में जुटे हैं. तोसक व रजाई की बिक्री इस कारण बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version