2020 में भी एनडीए का नेतृत्व करेंगे नीतीश कुमार : आरसीपी
मानपुर (गया) : 2020 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव मैदान में उतरेगा. उक्त बातें सोमवार को जदयू सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने वजीरगंज विधानसभा के बूथ स्तर के अध्यक्षों व सचिवों को प्रशिक्षण शिविर में […]
मानपुर (गया) : 2020 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव मैदान में उतरेगा. उक्त बातें सोमवार को जदयू सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने वजीरगंज विधानसभा के बूथ स्तर के अध्यक्षों व सचिवों को प्रशिक्षण शिविर में संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि सीएए व एनसीआर को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलायी जा रही हैं. उन्होंने गया जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान से कहा कि वह सीएए को उर्दू भाषा में अनुवाद करा लें और उसे अल्पसंख्यक परिवारों के बीच बांटें. उसे पढ़िये और अगर तब लगता है कि सीएए से किसी भारतीय के अधिकार का हनन हो रहा है, तब सवाल खड़ा कीजिए.