डीलरों के आवंटन और वितरण का सत्यापन करें जनप्रतिनिधि
बोधगया : बोधगया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों से लाभुकों को दिये जाने वाले अनाज का आवंटन व वितरण की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को दिये जाने की मांग उठायी गयी है. सोमवार को बोधगया के ई-किसान भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई और इसमें आपूर्ति पदाधिकारी पर लापरवाही […]
बोधगया : बोधगया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों से लाभुकों को दिये जाने वाले अनाज का आवंटन व वितरण की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को दिये जाने की मांग उठायी गयी है. सोमवार को बोधगया के ई-किसान भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई और इसमें आपूर्ति पदाधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा. सदस्यों ने कहा कि कई पंचायतों के लाभुकों को अब तक नये राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराये गये हैं,
जबकि राशन कार्ड बन कर तैयार है. सदस्यों ने कहा कि डीलरों द्वारा लाभुकों के बीच वितरित किये जाने वाले अनाज व उन्हें प्राप्त आवंटन के संदर्भ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सत्यापन होना आवश्यक है. इसका प्रस्ताव पारित किया जाये. इसके साथ ही, मोराटाल के पंचायत समिति सदस्य सियाराम यादव ने बैठक के दौरान यह सवाल उठाया कि सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करायी जा रही राशि का सभी पंचायतों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पैसों को कुछ ही पंचायतों में खर्च कर दिये जा रहे हैं और अन्य पंचायतों में उक्त राशि से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. इसके लिए प्रखंड प्रमुख को जिम्मेदार बताया. हालांकि, बोधगया बीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि इस मुद्दे पर बात हुई है और सरकार से उपलब्ध रुपयों का सभी पंचायत समिति सदस्यों के क्षेत्रों में इस्तेमाल किये जाने पर सहमति बनी है.
बीडीओ ने बताया कि सरकार से उपलब्ध राशि की सभी पंचायतों से उपयोगिता प्रमाणपत्र लिये जाने का निर्णय किया गया है, ताकि यह पता चल सके कि किस पंचायत में कितने रुपये खर्च किये जा सके हैं. बैठक में बोधगया सीओ शिव शंकर राय, सीडीपीओ व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख गुड़िया देवी ने की. हालांकि, पूर्व निर्धारित समय 11 बजे की जगह एक बजे से बैठक शुरू होने से कई सदस्यों ने नाराजगी भी जतायी.