दलाई लामा का दाे जनवरी से शुरू होगा प्रवचन
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा का आध्यात्मिक प्रवचन दो जनवरी से कालचक्र मैदान में शुरू होगा. सुबह साढ़े सात बजे से 11:30 बजे तक धर्मगुरु के टीचिंग से ज्ञान अर्जित किया जा सकता है. अपने धर्मगुरु को सुनने के लिए महायान सेक्ट से ताल्लुक रखने वाले लामा, भिक्षुणी व श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे […]
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा का आध्यात्मिक प्रवचन दो जनवरी से कालचक्र मैदान में शुरू होगा. सुबह साढ़े सात बजे से 11:30 बजे तक धर्मगुरु के टीचिंग से ज्ञान अर्जित किया जा सकता है. अपने धर्मगुरु को सुनने के लिए महायान सेक्ट से ताल्लुक रखने वाले लामा, भिक्षुणी व श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं.
इनके साथ ही, दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों व यूरोप से भी दलाई लामा के अनुयायियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए 30 हजार से ज्यादा लोग यहां पहुंच सकते हैं. हालांकि, कालचक्र मैदान में आयोजन समिति द्वारा पंडाल आदि की व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गयी है और अब यहां सुरक्षा को लेकर सीसी कैमरे लगाये जा रहे हैं.
कालचक्र मैदान में प्रवेश करने के लिए मौजूद इंट्री गेट पर भी डीएफएमडी व हैंड मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था होगी और बाहरी परिसर पर भी कैमरों से निगाह रखी जायेगी. मैदान के पास ही लामाओं व श्रद्धालुओं के लिए चाय बनाने की व्यवस्था की गयी है.
हालांकि, संभावना है कि पहली जनवरी को भी दलाई लामा महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा सकते हैं और उसके बाद दो जनवरी से कालचक्र मैदान में टीचिंग, पूजा-अर्चना की तैयारी है. छह जनवरी तक कालचक्र मैदान में दलाई लामा का कार्यक्रम निर्धारित है. बौद्ध धर्मगुरु की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बल के साथ ही एटीएस की टीम भी बोधगया पहुंच चुकी है.