20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितमगर हुआ 30 दिसंबर, पारा 2.4 डिग्री

गया : गया में सीवियर काेल्ड वेव जारी है. काेहरे में नहा रहा है गया. ठिठुरन ऐसी, जैसे कपड़े से बाहर झांक रहा शरीर का अंग कटकर अलग हाे रहा हाे. चक्रवाती सर्द हवाआें के गिरफ्त में आ चुका गया का साेमवार का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि […]

गया : गया में सीवियर काेल्ड वेव जारी है. काेहरे में नहा रहा है गया. ठिठुरन ऐसी, जैसे कपड़े से बाहर झांक रहा शरीर का अंग कटकर अलग हाे रहा हाे. चक्रवाती सर्द हवाआें के गिरफ्त में आ चुका गया का साेमवार का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रविवार काे गया का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री व अधिकतम 14.3 डिग्री, शनिवार काे न्यूनतम पारा 3.2 डिग्री व अधिकतम पारा 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.

रविवार की तुलना में 2.9 डिग्री व अधितकम 1.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़का है. साेमवार काे गया में सुबह की आर्द्रता 94 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 81 प्रतिशत रही. रात में पारा आैर गिरने की संभावना है. रविवार की रात से लेकर साेमवार काे दिन के दाे बजे तक गया काेहरे में नहाता रहा. महज डेढ़ घंटे के लिए धूप की हल्की झलक देखने काे मिली. फिर काेहरे की चादर लिपट गया.
साेमवार की रात काेहरा ऐसा कि चार से पांच मीटर आगे कुछ भी दिखायी नहीं दे रहा था. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर के मुताबिक इससे पहले 30 दिसंबर 2014 में गया का न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री हुआ था जबकि 30 दिसंबर 2018 में पारा 2.7 डिग्री हुआ था.
इस प्रकार पिछले पांच सालाें का रिकार्ड टूटा है. 49 साल पहले 25 दिसंबर 1961 काे गया का पारा सबसे कम 1.4 डिग्री सेल्सियस हुआ था. इसके बाद 48 सालाें बाद गया का पारा इतना नीचे आया है. गया के लिए 30 दिसंबर सितमगर रहा है, जब तापमान सबसे कम रिकार्ड किया गया है.
कैसा रहेगा अगले एक सप्ताह का माैसम
इंडियन मीटरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के माैसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले एक सप्ताह तक माैसम में सुधार की संभावना नहीं है. अभी दाे दिनाें तक सीवियर काेल्ड वेव चलेगा. घना काेहरा छाया रहेगा. शीतलहर की चपेट में हाेने की वजह से कनकनी भी काफी रहेगी.
हाथ-पांव ठिठुरते रहेंगे. दाे से चार जनवरी तक बारिश की संभावना जतायी गयी है. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर ने आम लाेगाें काे सलाह दी है कि आग का सेवन करें, पर आग का सेवन कर तुरंत ठंड में कहीं बाहर न निकलें. हर्ट, ब्लड प्रेशर व सांस के राेगी पूरी तरह से सतर्क रहें आैर शरीर काे पूरी तरह गर्म रखें.
नगर निगम ने कई जगहों पर की अलाव की व्यवस्था
गया. बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से शहर में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि ठंड से किसी को परेशान नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड(दुर्गा मंदिर), काशीनाथ मोड़, आशा सिंह मोड़, गया कॉलेज मोड़, मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़, चांद चौरा मोड़, विष्णुपद मंदिर, चौक टावर काली मंदिर, नयी गोदाम मोड़, तेलबिगहा मोड़, खलीस पार्क अन्य स्थानों पर हुई है.
आमस, शेरघाटी और फतेहपुर में ठंड से मौत
आमस. प्रखंड क्षेत्र में सर्दी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सांवकला पैक्स के अध्यक्ष अजय ने बताया कि तेतरिया गांव के 55 वर्षीय किशु यादव की मौत रविवार की देर रात ठंड लगने से हो गयी. किशु यादव कुछ जरूरत से उठे और कुछ देर के बाद ही तबीयत खराब होने के बाद उनकी मृत्यु हो गयी.
शेरघाटी . शेरघाटी में ठंड लगने से एक व्यक्त की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शेरघाटी प्रखंड की श्रीरामपुर पंचायत के अफजलपुर गांव के 65 वर्षीय परीखा सिंह की मौत रविवार की रात हो गयी. गांव के उपेंद्र सिंह ने बताया कि वे ठीकठाक थे. रात में खाना खाकर सोये थे. सुबह में देर तक नहीं जागने पर परिवार वाले उन्हें जगाने गये, तो पाया कि वे जीवित नहीं हैं.
फतेहपुर (गया). सोमवार को फतेहपुर प्रखंड के डुमरीचट्टी निवासी विक्की कुमार चौधरी की तीन वर्षीया पुत्री की मौत ठंड लगने से हो गयी. विक्की ने बताया कि उनकी बेटी सुबह घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान बेहोश हो गयी. इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें