उड़िया-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से दो लिफ्टरों को दबोचा

गया : आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी उड़िया-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार की सुबह दो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया. दोनों लिफ्टरों की पहचान बक्सर जिले के सेमरी थाना क्षेत्र के मधवारी गांव के रहनेवाले राजेश पाठक व गाजीपुर जिला के नगसर थाना क्षेत्र के नगसर गांव के रहनेवाला हरेराम राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 7:49 AM

गया : आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी उड़िया-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार की सुबह दो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया. दोनों लिफ्टरों की पहचान बक्सर जिले के सेमरी थाना क्षेत्र के मधवारी गांव के रहनेवाले राजेश पाठक व गाजीपुर जिला के नगसर थाना क्षेत्र के नगसर गांव के रहनेवाला हरेराम राय के रूप में की गयी है.

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि उड़िया-संपर्क क्रांति की एसी बोगी से दोनों लिफ्टरों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि राजेश पाठक के पास से एक मोबाइल व 51 सौ रुपये.
वहीं दूसरे लिफ्टर के पास से एक मोबाइल व 58 सौ रुपये बरामद किये गये हैं. राजेश पाठक व हरेराम राय ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि दोनों ने दून एक्सप्रेस ट्रेन से अलग-अलग बोगी से दो मोबाइल व पर्स चोरी किये थे. इसके बाद उड़िया-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की एसी बोगी में चोरी करने के लिए घुस थे. बोगी में घुस कर चोरी करने का प्लान बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हरेराम के इशारे पर राजेश पाठक की हुई गिरफ्तारी पुलिस ने हरेराम को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्होंने अपने साथी की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उड़िया-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की दूसरे एसी बोगी में छापेमारी कर राजेश पाठक को गिरफ्तार किया. राजेश पाठक ने हरेराम को दोषी बताते हुए कहा कि इसके इशारे पर ही ट्रेनों में चोरी का काम करते थे. इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों लिफ्टरों से पूछताछ करने के बाद रेल थाना को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version