गया : धर्म के नाम पर हिंसा दुखद : दलाई लामा
बोधगया (गया) : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने मंगलवार को कहा कि धर्म के नाम पर हो रही हिंसा पर दुखद है. दुनिया का हर व्यक्ति शांति व सुख की कामना करता है. ऐसे में किसी भी धर्म के मानने या नहीं मानने के नाम पर अहिंसा का मार्ग छोड़ कर लोग हिंसा को अपनाते […]
बोधगया (गया) : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने मंगलवार को कहा कि धर्म के नाम पर हो रही हिंसा पर दुखद है. दुनिया का हर व्यक्ति शांति व सुख की कामना करता है. ऐसे में किसी भी धर्म के मानने या नहीं मानने के नाम पर अहिंसा का मार्ग छोड़ कर लोग हिंसा को अपनाते हैं. इससे शांति नहीं मिल सकती है. इस कारण सबसे बड़ा धर्म मानवता है और शांति व समृद्धि के लिए हिंसा का मार्ग छोड़ना होगा.