7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कम पैसों में होगा अच्छा इलाज’

गया: गया-डोभी मार्ग में हरिओ गांव के समीप आठ अगस्त को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी करेंगे. यह जानकारी एपीआइ भवन में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अस्पताल के चेयरमैन डॉ एएन राय ने दी. इस मौके पर डॉ राय ने इस 220 बेड वाले अस्पताल […]

गया: गया-डोभी मार्ग में हरिओ गांव के समीप आठ अगस्त को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी करेंगे. यह जानकारी एपीआइ भवन में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अस्पताल के चेयरमैन डॉ एएन राय ने दी.

इस मौके पर डॉ राय ने इस 220 बेड वाले अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गया शहर में अस्पताल तो कई हैं, लेकिन सुविधा के अभाव में लोगों को दूसरे शहर जाना पड़ता है. इसी परेशानी को देखते हुए इस अस्पताल का निर्माण कराया गया है. इसमें मरीजों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. सभी सुविधाएं 18 अगस्त से मिलेंगी, क्योंकि बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण अभी मशीनों की टेस्टिंग नहीं हुई है.

डॉ राय ने कहा कि वह कई वर्षो से गया में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह गया सहित पूरे मगध के अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं. अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में हर संभव प्रयास किया जायेगा कि लोगों को कम पैसों में अच्छी सुविधाएं दी जा सके. गरीब तबके के मरीजों को इलाज में डिस्काउंट (छूट) भी दिया जायेगा. इस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर यूनिट व यूरोलॉजी समेत कई आधुनिक सुविधाएं दी जायेंगी. इस अस्पताल के जरिये व अपनी टीम के साथ लोगों को बेहतर सेवा देने की कोशिश करेंगे. इस मौके पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राहुल गौतम, डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र कुमार गौतम, डॉ धनंजय व डॉ रामसेवक सिंह आदि उपस्थित थे.

अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं : 16 बेड वाला आइसीयू , 24 घंटे इमरजेंसी, डिजिटल एक्स-रे, क्रिटिकल केयर एंबुलेंस, सीटी स्कैन, हाइटेक पैथोलॉजी लैबोरेट्री, सीटी स्केन, बड़े व बच्चों के लिए ऑपरेशन थियेटर, अल्ट्रासाउंट, कलर डुप्लर, लाउंड्री, पेसमेकर, कैंटीन, मेडिकल स्टोर आदि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें