डोभी से नाग-नागिन की दो मूर्तियां हुईं चोरी

डोभी : डोभी में नाग-नागिन की दो मूर्तियों को चोर द्वारा चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया. ज्ञात हो कि तीन माह पहले थाना क्षेत्र के पिपरधट्टी एनएच टू के समीप नाग-नागिन की दो मूर्ति लोगों को मिली, जिसे स्थानीय लोगों ने धूमधाम से उसी जगह दोनों मूर्तियों को विधिवत स्थापित कर रोज उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 8:32 AM

डोभी : डोभी में नाग-नागिन की दो मूर्तियों को चोर द्वारा चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया. ज्ञात हो कि तीन माह पहले थाना क्षेत्र के पिपरधट्टी एनएच टू के समीप नाग-नागिन की दो मूर्ति लोगों को मिली, जिसे स्थानीय लोगों ने धूमधाम से उसी जगह दोनों मूर्तियों को विधिवत स्थापित कर रोज उसकी पूजा -अर्चना होती थी.

लेकिन, रविवार को लोग पूजा करने पहुंचे, तो देखा कि नाग-नागिन की मूर्तियां गायब हैं. जिला महासचिव जन अधिकार पार्टी के संतोष लाल यादव ने बताया कि स्थापित नाग-नागिन की मूर्ति चोरी हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version