21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

137 किलो डोडा चूर्ण बरामद, पांच लाख रुपये से अधिक है मूल्य

पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के शंखवा गांव से 137 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा बरामद किया है.

बाराचट्टी. पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के शंखवा गांव से 137 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा बरामद किया है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद में बताया था कि गुप्त सूचना मिली थी कि शंखवा गांव के रुपलाल सिंह भोक्ता के घर में 10 बोरा में करीब 137 किलो डोडा रखा हुआ है. डोडे को किसी दूसरे राज्य में भेजने की तैयारी थी. इसी सूचना पर सुरक्षा बलों के द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान रुपलाल सिंह के घर से 137 किलो डोडा बरामद किया गया. वहीं डोडा चूर्ण बनाने में उपयोग हानेवाली दो मशीनों को भी जब्त किया गया है. हालांकि, इस दौरान तस्कर रुपलाल सिंह भागने में सफल रहा. जब्त किये गये डोडे की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रहा है. जानकारी के अनुसार भलुआ पंचायत के कई गांवों में मशीन के जरिये डोडा चूर्ण बनाया जा रहा है. पुलिस की ओर से लगातार प्रतिबंधित मादक पदार्थ के व्यवसाय को रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके बाद भी तस्करी का यह खेल नहीं रुक रहा है. इस संबंध में सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें