10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बोले यूपी के सीएम योगी- देश संविधान से चलेगा फतवों से नहीं

गया : भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को गांधी मैदान में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के जनसंपर्क अभियान में बतौर मुख्य अतिथि गया पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा रही है कि हम अपने शरण में आये प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा करते हैं. नागरिकता […]

गया : भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को गांधी मैदान में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के जनसंपर्क अभियान में बतौर मुख्य अतिथि गया पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा रही है कि हम अपने शरण में आये प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा करते हैं. नागरिकता कानून इस देश की उसी परंपरा का हिस्सा है. विश्व के किसी भी देश में हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई, पारसी को धार्मिक तौर पर प्रताड़ित किया गया, तो वे अपनी रक्षा के लिए भारत में शरण लेने आये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून लाकर यह तय कर दिया कि भारत धार्मिक रूप से प्रताड़ित उन लोगों को अपनी जमीन पर शरण देगा, उन्हें देश की नागरिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह कानून बिल्कुल स्पष्ट है. यह नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता लेने का नहीं, तो फिर इसमें डरने की क्या बात है. यह कानून किसी जाति, धर्म, मत या भाषा का विरोधी नहीं है.

विरोध विपक्ष का फैलाया गया भ्रम
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस कानून को संशोधित रूप में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन होना चाहिए था, उस पर कुछ मुट्ठी भर लोग विरोध कर रहे हैं. धरना, प्रदर्शन और आगजनी कर रहे हैं. यह विपक्ष की कुटिलता और फैलाया गया भ्रम है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को जागरूक होना होगा. यह जो सीएए का विरोध हो रहा है, हिंसा हो रही है, इसे देश से दूर बैठे दुश्मन प्रोजेक्ट कर रहे हैं. वे लोग एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनते देखना नहीं चाहते. उन्हें भारत की समृद्धि और प्रगति हजम नहीं हो रही है. इसलिए वे लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं, ताकि भारत में अशांति बनी रहे. देश के दुश्मनों के मंसूबों को यहां की विपक्षी पार्टियां मदद कर रही हैं. ऐसे में यह अब इस देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे समाज में फैलाये गये इस भ्रम को दूर करें.

विश्व को कराया भारत की ताकत का अहसास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुंबई में जब पाकिस्तान परस्त हमला हुआ, तो उस वक्त देश में कांग्रेस की सरकार थी. देश में मांग उठी कि पाकिस्तान को जवाब दिया जाये, तब कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, कहीं हमला न कर दे. 2019 फरवरी में एक बार फिर पाकिस्तान परस्त आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दी. सेना पाकिस्तान के अंदर जा कर आतंकियों के कैंपों को नष्ट कर वापस चली आयी. ये है भारत की ताकत. दुनिया ने इस ताकत को सलाम किया. अभी अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे विवाद की मध्यस्थता के लिए भारत को शामिल करने की बात हो रही है. यह संकेत है कि विश्व ने भारत की ताकत को पहचाना है.

देश संविधान से चलेगा फतवों से नहीं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर वे लोग जो भारत को कमजोर करना चाहते थे, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है. इस देश की मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्त कर उन्हें न्याय देकर प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि यह देश केवल और केवल संविधान से ही चलेगा. किसी फतवे से यह देश नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि 1952 में कांग्रेस नेतृत्व ने संविधान में अनुच्छेद 370 जोड़ दिया. बाबा साहेब ने उस वक्त ही कहा था कि 370 देश में अलगाववाद और आतंकवाद का कारण बनेगा. बाबा साहेब की बात सच हुई. प्रधानमंत्री ने के कोढ़ को समाप्त कर दिया. अब तो पाकिस्तान को इस बात की चिंता हो रही होगी कि पीओके कब भारत के अंदर चला जायेगा और कब पाकिस्तान का फिर से विभाजन हो जायेगा.

काला बैलून उड़ा कर हुआ विरोध
सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान गांधी मैदान के ऊपर कई काले बैलून उड़ाये गये. इनमें काले रंग के झंडे पर नो एनआरसी लिखे होने की बात कही गयी. यह विरोध किसने जताया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. इस दौरान थोड़ी देर के लिए सभा स्थल पर अफरा-तफरी हो गयी. लोग योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारे भी लगाने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें