‘संस्कृत दिव्यता, शुभ्रता व राष्ट्रीयता के निर्माण की भाषा’

गया: केंद्रीय विद्यालय संख्या वन (एक) में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ एक समारोह में किया गया. प्रात:कालीन प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम संस्कृत में आयोजित किये गये. बच्चों ने संस्कृत में ही वार्ता, गीत व शिव तांडव आदि का वाचन किया. बच्चों ने भी उत्साह के साथ कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायी. कार्यक्रम का संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 9:58 AM

गया: केंद्रीय विद्यालय संख्या वन (एक) में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ एक समारोह में किया गया. प्रात:कालीन प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम संस्कृत में आयोजित किये गये. बच्चों ने संस्कृत में ही वार्ता, गीत व शिव तांडव आदि का वाचन किया.

बच्चों ने भी उत्साह के साथ कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायी. कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक पद्मदेव मिश्र ने किया. उन्होंने संस्कृत की महत्ता पर प्रकाश डाला.

इससे पहले मुख्य अतिथि गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री डॉ राधानंद सिंह ने समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं की जननी है. इसमें नैतिकता व सात्विकता का अमर संदेश है. वेदों से लेकर संपूर्ण वांगमय विश्व के अमूल्य धरोहर हैं. गीता विश्व की अमर निधि है. यह एक वैज्ञानिक भाषा है, जिसमें विष्णु व शिव आदि अनेक शब्दों के लिए हजार शब्द हैं. संस्कृत दिव्यता, शुभ्रता व पावन राष्ट्रीयता के निर्माण की भाषा है.

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य हरिगोविंद गुप्त ने शिक्षकों, विद्यार्थियों व आगंतुकों को बधाई दी. साथ ही, रक्षाबंधन की शुभकामना भी दी. समारोह में विद्यालय के संगीत शिक्षक जेपी रविदास, एमके सिंह, पीके सिंह, एसएस जमा व एनके झा आदि शिक्षकों का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version