गया : कोरोना का संदिग्ध मरीज भर्ती, डॉक्टरों की टीम रख रही नजर
गया : कोरोना वायरस के संदिग्ध एक मरीज को मगध मेडिकल अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भर्ती युवक टारजन कुमार 10 जनवरी को चाइना से लौटे हैं. वे बोधगया प्रखंड के शेखवारा गांव के रहनेवाले हैं. सूत्रों ने बताया कि टारजन कुमार चाइना में छह माह […]
गया : कोरोना वायरस के संदिग्ध एक मरीज को मगध मेडिकल अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भर्ती युवक टारजन कुमार 10 जनवरी को चाइना से लौटे हैं.
वे बोधगया प्रखंड के शेखवारा गांव के रहनेवाले हैं. सूत्रों ने बताया कि टारजन कुमार चाइना में छह माह पहले चाइनीज भाषा का कोर्स करने गये थे. सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध 20 वर्षीय टारजन कुमार मगध मेडिकल अस्पताल में खांसी-सर्दी व दर्द की दवा लेने पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों ने जब उनकी हिस्ट्री जानी कि वह चाइना से लौटे हैं, तो तुरंत ही गहन जांच शुरू कर दी.
युवक को अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनका सेंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेजा गया है. बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि युवक कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा. सीएस ने बताया कि विभाग की केंद्रीय टीम ने मेडिकल अस्पताल पहुंच कर कोरोना से निबटने की तैयारी का जायजा लिया.
नवादा का मसीउद्दीन चीन में करता था पढ़ाई
चीन से नवादा के छात्र के लौटने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया. चीन में कोरोना से सैकड़ों लोगों की मौत के बाद चीन में रह रहे दूसरे देशों के लोगों को स्वदेश भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में नवादा के सिरदला प्रखंड के भट्ट बिगहा निवासी मसीउद्दीन भी वापस आ गया. हालांकि मसीउद्दीन को अभी भारतीय दूतावास दिल्ली में रोक लिया गया है.
सुपौल में संदिग्ध मिला पुणे भेजा ब्लड सैंपल
कोरोना का संदिग्ध किशनपुर प्रखंड में आया है. मरीज में अभी तक इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टरों ने ब्लड सेंपल पुणे के लैब में जांच के लिए भेज दिया है. वहीं मरीज को चिकित्सीय निगरानी में होम आइसोलेशन पर रखा गया है. किसनपुर प्रखंड अंतर्गत थरबिट्टा निवासी 28 वर्षीय युवक दो दिन पहले गुरुवार को ही चीन की सीमा का भ्रमण कर नेपाल के रास्ते घर लौटा है.