गया : एमडीएम में गिरी छिपकली दर्जनों छात्र-छात्राएं बीमार

वजीरगंज (गया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ही बिगहा के दर्जनों छात्र-छात्राएं शुक्रवार की दोपहर मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गये. बीमार छात्रों को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया गया. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल के रसोई कक्ष को सील कर दिया है. पीड़ित अधिकांश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 9:12 AM
वजीरगंज (गया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ही बिगहा के दर्जनों छात्र-छात्राएं शुक्रवार की दोपहर मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गये. बीमार छात्रों को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया गया. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल के रसोई कक्ष को सील कर दिया है.
पीड़ित अधिकांश छात्रों को सरदर्द, जी मिचलाना, पेटदर्द, गले में जलन जैसी शिकायत मिलने के बाद अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नंदलाल प्रसाद स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ इलाज करते दिखे. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख पति अर्जुन प्रसाद, बीडीओ आनंद प्रकाश, बीइओ केदार प्रसाद रजक, डीइओ मो मुस्तफा अंसारी व सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने अस्पताल परिसर पहुंच कर छात्रों से जानकारी ली. विद्यालय के एक छात्र ने बताया कि सलोनी कुमारी की थाली में मरी हुई छिपकली निकली. इस पर प्रधानाध्यापक अखिलेश सिंह ने कहा कि जिसकी थाली में छिपकली मिली वह खाना फेंक दो, बाकी सब खा जाओ. तभी सहायक शिक्षक राजेश कुमार ने छात्रों को खाना नहीं खाने व विषाक्त खाने को फेंक देने को कहा. तब तक कई छात्र खाना खा भी लिये.

Next Article

Exit mobile version