गया : गैस कटर से एटीएम काटा और उड़ा लिये 25.76 लाख
बोधगया के दोमुहान से चेरकी जानेवाले पथ पर हुई घटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा, पकड़े जायेंगे चोर बोधगया (गया) : चोरों ने शुक्रवार की रात बोधगया के दोमुहान स्थित एसबीआइ की एटीएम को काट कर 25 लाख 76 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना शनिवार की सुबह में आसपास के […]
बोधगया के दोमुहान से चेरकी जानेवाले पथ पर हुई घटना
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा, पकड़े जायेंगे चोर
बोधगया (गया) : चोरों ने शुक्रवार की रात बोधगया के दोमुहान स्थित एसबीआइ की एटीएम को काट कर 25 लाख 76 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना शनिवार की सुबह में आसपास के लोगों को लगी और उसके बाद बोधगया थाने की पुलिस के साथ ही एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया. एसएसपी ने बताया कि एटीएम से करीब 25 लाख 76 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी है.
आसपास के भवनों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज के माध्यम से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. घटना के संबंध में पुलिस का मानना है कि रात करीब एक बजे के बाद ही चोरों ने एटीएम पर धावा बोला होगा और गैस कटर के माध्यम से एटीएम के चेस्ट को काट कर सभी रुपये निकाल ले गये हैं. वैसे, एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था और रात के नौ बजे के बाद एटीएम के बाहर अमूमन सन्नाटा पसर जाता है.
हालांकि, काफी वर्षों से दोमुहान से चेरकी जाने वाली सड़क पर स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में एसबीआइ की एटीएम लगी है और शुक्रवार की शाम में ही एटीएम में रुपये रखे गये थे. चोरों ने एटीएम बूथ के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों में से एक को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जबकि दूसरा सही-सलामत है. घटना की सूचना पर बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह, बोधगया थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद, एसआइ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने में जुट गये. मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से भी चोरों की पहचान जा रही है.
शुक्रवार की देर रात चोरों ने बनाया निशाना, सीसीटीवी तोड़े
दो साल पहले भी चोरों ने उखाड़ ली थी एटीएम
गौरतलब है कि दो साल पहले भी गया-बोधगया रिवर साइड रोड में पंत नगर के पास एसबीआइ की एक एटीएम को चोरों ने उखाड़ लिया था और उसे एक इनोवा गाड़ी में रख कर मोहनपुर रोड से भागने का प्रयास किया था. लेकिन, गाड़ी के टायर पंक्चर होने के कारण गाड़ी सहित एटीएम छोड़ कर चोर भाग गये थे. उसे बोधगया थाने की पुलिस की तत्परता से बरामद कर लिया गया था. इसके अलावा पिछले वर्ष मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम को भी चोरों ने काटने का प्रयास किया था.