सिंचाई के प्रबंधन के लिए कृषि मंत्री ने बनायी कमेटी

गया : सर्किट हाउस में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को जिले में बेहतर सिंचाई प्रबंधन के मसले पर जिले से आये किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकारी अनुदान व बिजली तो दे रही पर सिंचाई के मसले पर अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 2:19 AM

गया : सर्किट हाउस में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को जिले में बेहतर सिंचाई प्रबंधन के मसले पर जिले से आये किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकारी अनुदान व बिजली तो दे रही पर सिंचाई के मसले पर अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इससे किसानों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रह जा रही हैं. मंत्री के समक्ष किसानों ने दावा किया कि जिले में सिंचाई की बेहतर व्यवस्था व सुविधा दी जाये तो किसान बेहतर उत्पादन कर सकते हैं.

इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा में बेहतर सिंचाई प्रबंधन की व्यवस्था बेहतर कैसे हो. इस पर सरकार और विभागीय स्तर पर विचार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा से दो किसान अपने क्षेत्र के सिंचाई के साधन और प्रबंधन का मसौदा तैयार करें. इसके लिए एक कमेटी गठित की जायेगी.
कमेटी में प्रत्येक विधानसभा के दो प्रमुख किसान होंगे जो अपने क्षेत्र की सिंचाई समस्या व संसाधान पर रिपोर्ट तैयार करेंगे. रिपोर्ट कमेटी के नेतृत्व में तैयार की जायेगी. तैयार की गयी रिपोर्ट के आधार पर कृषि मंत्री खुद पहल करेंगे और प्रदेश सरकार से जिले में बेहतर सिंचाई की सुविधा शीघ्र व्यवस्थित करने की मांग करेंगे.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि पूर्व से जिले में चली आ रही सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के अलावा अन्य नयी जल संरचना के विकास पर सरकार व विभागीय स्तर पर कार्य चल रहा है. सिंचाई की बेहतर सुविधा देने के प्रति सरकार कृत संकल्प है.

Next Article

Exit mobile version