श्रीलंका के प्रधानमंत्री आज आयेंगे बोधगया

बोधगया : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद बोधगया पहुंच रहे हैं. गया एयरपोर्ट से श्रीलंकाई पीएम सीधे महाबोधि मंदिर जायेंगे व यहां पूजा-अर्चना करेंगे. बोधिवृक्ष का दर्शन करने के बाद श्रीलंकाई पीएम व उनका शिष्टमंडल पास में स्थित महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया(श्रीलंका बौद्ध मठ) जायेगा. यहां स्थित जयश्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 2:28 AM

बोधगया : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद बोधगया पहुंच रहे हैं. गया एयरपोर्ट से श्रीलंकाई पीएम सीधे महाबोधि मंदिर जायेंगे व यहां पूजा-अर्चना करेंगे. बोधिवृक्ष का दर्शन करने के बाद श्रीलंकाई पीएम व उनका शिष्टमंडल पास में स्थित महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया(श्रीलंका बौद्ध मठ) जायेगा.

यहां स्थित जयश्री महाबोधि महाविहार में पूजा-अर्चना करेंगे और इसके बाद यहां आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर में होटल रॉयल रेजिडेंसी में लंच करने के बाद गया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
गया एयरपोर्ट से पीएम का दल एयर इंडिया के विमान से तिरुपति के लिए रवाना होगा़ श्रीलंकाई पीएम के आगमन को लेकर रविवार को डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा बोधगया पहुंचे व तैयारी का जायजा लिया. श्रीलंकाई पीएम को बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से लकड़ी से बनी बुद्ध मूर्ति भेंट की जायेगी. डीएम ने महाबोधि मंदिर के कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिया व श्रीलंका बौद्ध मठ का भी जायजा लिया.
यहां आयोजित कार्यक्रम की जानकारी ली व व्यवस्था का जायजा लिया गया. डीएम ने होटल में भी अवासन की जानकारी ली. श्रीलंका के पीएम के गया एयरपोर्ट पर स्वागत की बखूबी तैयारी की गयी है और यहां स्कूली बच्चियों व जीविका की दीदियों द्वारा स्वागत गान की व्यवस्था की गयी है.
इस दौरान एयरपोर्ट पर भारत व श्रीलंका का झंडा भी लगाया जायेगा. इसके लिए करीब 500 झंडे स्कूली बच्चों को रविवार को वितरित किया गया. श्रीलंकाई पीएम व डेलिगेट्स के आगमन को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे से ही गया-डोभी रोड में एयरपोर्ट से दोमुहान तक आम गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी जायेगी. डोभी व शेरघाटी जाने वाले लोग चेरकी के रास्ते अपना सफर तय कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version