श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने बोधगया के मंदिर में पूजा अर्चना की

गया : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. विशेष विमान से 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे का स्वागत करने के लिए गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार मौजूद थे. इस अवसर पर मगध प्रक्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 5:52 PM

गया : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. विशेष विमान से 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे का स्वागत करने के लिए गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार मौजूद थे. इस अवसर पर मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा भी उपस्थित थे.

महाबोधि मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य अरविंद सिंह ने बताया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री करीब आधे घंटे तक महाबोधि मंदिर परिसर में रहने के बाद महाबोधि सोसाइटी के लिए रवाना होगये. उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर में बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी के सचिव एन दोरजे, मुख्य पुजारी भंते चालिंदा खादा ने चंदन की लकड़ी से बने महाबोधि मंदिर का मोमेंटो भेंटकर उनका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version