31 मार्च तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी
गया: गया रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली व नयी दिल्ली से गया चलनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को रद्द रहेगी. इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि कुहासे को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस 02, 09, 16, 23, 30 मार्च को नहीं चलेगी. वहीं, दिल्ली […]
गया: गया रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली व नयी दिल्ली से गया चलनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को रद्द रहेगी. इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि कुहासे को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस 02, 09, 16, 23, 30 मार्च को नहीं चलेगी.
वहीं, दिल्ली से गया आनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को तीन, 10, 17, 24, 31 मार्चको गया रेलवे स्टेशन नहीं आयेगी. पटना से रांची जाने वाली 12365 व 12326 जनशताब्दी एक्सप्रेस 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को नहीं चलेगी. 20 फरवरी 6,13, 20 और 29 मार्च को यह ट्रेन रद्द रहेगी. इसी तरह 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेसप्रत्येक गुरुवार को 5, 12, 19 और 26 मार्च को नहीं चलेगी. 13308 फिरोजपुर धनबाद एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 मार्च को प्रत्येक शनिवार को नहीं चलेगी.