गया: रक्षाबंधन के मौके पर रविवार को शहर के विभिन्न मुहल्लों की महिलाओं ने गांधी मैदान में पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा. महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए शहर के अन्य नागरिकों से भी पेड़ों की रक्षा का संकल्प लेने को कहा.
एलआइसी के मुख्य जीवन बीमा परामर्शी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक प्रयास है लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का.
इस मौके पर सबा मेराज, प्रतिभा, मीनाक्षी मिश्र व जदयू नेता अरविंद चरण प्रियदर्शी सहित गेवाल बिगहा, छोटकी नवादा व चांदचौरा की महिलाएं उपस्थित थीं. उधर, वन विभाग की तरफ से खजुरिया में पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा गया.