बोधगया में मनरेगा ठप

बोधगया: गांवों के मजदूरों को रोजगार दिलाने व पौधारोपण सहित अन्य विकास कार्यो को पूरा कराने को लेकर शुरू किया गया मनरेगा बोधगया में ठप पड़ा है. मजदूरों के पास काम नहीं है, तो मनरेगा को धरातल पर लाने की जिम्मेवारी संभाले अधिकारी व अभियंता ऊपर के निर्देश व आवंटन का इंतजार कर रहें हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 8:28 AM

बोधगया: गांवों के मजदूरों को रोजगार दिलाने व पौधारोपण सहित अन्य विकास कार्यो को पूरा कराने को लेकर शुरू किया गया मनरेगा बोधगया में ठप पड़ा है. मजदूरों के पास काम नहीं है, तो मनरेगा को धरातल पर लाने की जिम्मेवारी संभाले अधिकारी व अभियंता ऊपर के निर्देश व आवंटन का इंतजार कर रहें हैं.

100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड बनाये मजदूरों के पास भी काम नहीं है. वे निठल्ले बैठ कर दिन-रात ताश के पत्ताें में उलङो हैं. बरसात की दगाबाजी के कारण मजदूरों को खेती यानी धान की रोपनी के कार्य में भी नहीं लगाया जा सका.

बरसात के दिनों में आहर, पइन व तालाब आदि की खुदाई नहीं किये जाने की स्थिति में मजदूरों को पौधारोपण के कार्य में लगाये जाने की योजना बनी थी. पिछले दो-तीन वर्षो में लाखों पौधे भी लगाये गये. इसके बाद उनके संरक्षण के लिए भी वन पोषकों की तैनाती की गयी. लेकिन, इस वर्ष मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण का कार्य नहीं कराया गया.

आवंटन का हो रहा इंतजार
मनरेगा के तहत कराये जानेवाले विभिन्न योजनाओं को पूरा करने के लिए अभी राशि के आवंटन का इंतजार किया जा रहा है. बोधगया के प्रोग्राम पदाधिकारी संतोष भारद्वाज ने बताया कि पहले से संचालित योजनाओं को पूरा कराने व लगाये गये पौधों को संरक्षण देने की योजना पर काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश व आवंटन के बाद आगे की योजनाओं पर कार्य किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version