शहर में दो जगह बनेंगे बस पड़ाव
गया : गया के सिकड़िया मोड़ व मानपुर में आठ करोड़ की लागत से बस पड़ाव बनाया जायेगा. पड़ाव पर यात्रियों की सुविधा से जुड़ी सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे.
शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय कक्ष में बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव, एसडीओ मकसूद आलम, डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन, बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल की मौजूदगी में बोधगया में सीवरेज व जलापूर्ति योजना पर कार्य कर रहे एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें बस पड़ाव के लिए नक्शा बना रही एजेंसी सेन एंड लाल के प्रतिनिधि को कहा गया कि बस पड़ावों पर पेयजल, प्रसाधन व यात्री विश्रम गृह सहित टाइल्स आदि को अत्याधुनिक बनाया जाये.
डीएम ने यात्री सुविधाओं का भरपूर ध्यान रखते हुए बस पड़ाव का नक्शा बनाने को कहा. बताया गया कि गया के सिकड़िया मोड़ व मानपुर में बनने वाले बस पड़ाव पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जबकि, बोधगया के नोड वन में बननेवाले पड़ाव के मद में दो करोड़ रुपये का व्यय होगा.