गया: भाजपा के जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक रविवार को झीलगंज स्थित शुभम मैरेज हॉल में हुई. जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय बूथ कमेटी का गठन कर दिया गया है. सभी नामों की सीडी बना कर 23 को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सौंपा जायेगा.
उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी को मजबूत बना कर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए काम किया जा रहा है. लोक सभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया है. यह सम्मेलन 29-30 जून व 1 जुलाई को होगा.
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्ष की बदौलत ही विधानसभा चुनाव में पार्टी को गया में सफलता हासिल हुई थी. बैठक में नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी व्यक्त की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दिया. बैठक में जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, इंदू सहाय, शांति देवी, सतीश सिन्हा, वीरेंद्र राउत, नरेंद्र सिंह, बोधगया के विधायक श्यामदेव पासवान, शोभा सिन्हा, ओम प्रकाश सिन्हा, किसान मोरचा अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, युगेश कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.