गया: मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में आउटसोर्सिग के माध्यम से कार्यरत सफाईकर्मी सोमवार से काम नहीं करेंगे. बताया जाता है कि इस संबंध में सफाइकर्मियों ने अस्पताल अधीक्षक को लिखित सूचना दे दी है. हालांकि अस्पताल अधीक्षक ने इससे स्पष्ट इनकार किया है.
गौरतलब है कि बनारस की एक एजेंसी को अस्पताल की साफ-सफाई का ठेका दिया गया है. एजेंसी ने 60 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर रखी है. लेकिन, तीन माह से उनके मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है.
बताया जाता है कि अस्पताल प्रशासन साफ-सफाई के लिए एजेंसी को प्रतिमाह करीब चार लाख रुपये का भुगतान करता है. लेकिन, मार्च माह से ही भुगतान नहीं होने के कारण सफाइकर्मियों को भी भुगतान नहीं हो रहा.
इसके विरोध में सफाइकर्मियों ने 10 जून से काम नहीं करने का निर्णय लिया है. इससे अस्पताल में गंदगी फैलनी तय है, लेकिन इस समस्या से निबटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.