रंगदारी व मारपीट करनेवालों पर प्राथमिकी

गया: सिविल लाइंस थाने के रामसागर तालाब- नयी सड़क स्थित एक जमीन के विवाद में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने, चहारदीवारी गिराने, गाली-गलौज करने व मारपीट करने के मामले को लेकर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह प्राथमिकी कोतवाली थाने के गुरुद्वारा रोड-गोसाई बाग मुहल्ले के राकेश कुमार ने करायी है. सोमवार को सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 7:46 AM

गया: सिविल लाइंस थाने के रामसागर तालाब- नयी सड़क स्थित एक जमीन के विवाद में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने, चहारदीवारी गिराने, गाली-गलौज करने व मारपीट करने के मामले को लेकर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

यह प्राथमिकी कोतवाली थाने के गुरुद्वारा रोड-गोसाई बाग मुहल्ले के राकेश कुमार ने करायी है.

सोमवार को सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया है कि राकेश ने रामसागर तालाब के पास रहनेवाले विद्या शर्मा व अमरेश शर्मा, परैया थाने के कजरी के सुमित कुमार, जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाने के सिकरिया के राहुल कुमार, परैया थाने के बाली के जितेंद्र पांडे, पप्पू सिंह, सुबोध शर्मा व रवि सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोपितों के विरुद्ध धारा 341, 323, 385, 387, 504 व 34 लगायी गयी है. इस मामले की जांच करने की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर हरि ओझा को सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version