खेलों को प्राथमिकता दें स्कूल : डीएम
गया: खेलों को सभी माध्यम के स्कूलों में वरीयता की सूची में रखा गया है, लेकिन कहीं भी खेलों को मुख्य रुप से नहीं लिया जाता. मेरी आग्रह है कि सभी स्कूल खेल को प्राथमिकता दें . इससे न सिर्फ खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विभिन्न खेलों में अच्छी प्रतिभाएं भी सामने आयेंगी. उक्त बातें […]
गया: खेलों को सभी माध्यम के स्कूलों में वरीयता की सूची में रखा गया है, लेकिन कहीं भी खेलों को मुख्य रुप से नहीं लिया जाता. मेरी आग्रह है कि सभी स्कूल खेल को प्राथमिकता दें . इससे न सिर्फ खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विभिन्न खेलों में अच्छी प्रतिभाएं भी सामने आयेंगी.
उक्त बातें डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कही. वह गुरुवार को गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने जिला टेबल टेनिस संघ के प्रयासों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया है, लेकिन यह पहली बार है जब वह टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन कर रहे हैं.
टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने संघ के सभी सदस्यों का शुक्रिया किया. गौरतलब है जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव मनीष कुमार ने किया.