गया: डेल्हा में शुक्रवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की 72 वीं शाखा का उद्घाटन आयकर विभाग के उपायुक्त सौरभ कुमार राय व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एके भाटिया ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
चेयरमैन श्री भाटिया ने कहा कि हमारी प्राथमिकता ग्राहकों की नि:स्वार्थ सेवा करना है. उन्होंने ग्राहकों को होम लोन, शिक्षा लोन, व्यावसायिक लोन व किसानों को लोन से संबंधित जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि इस शाखा के अलावा तीन ग्रामीण शाखाओं बुधौल, भदेजा व अमारूत का भी शुक्रवार को उद्घाटन किया किया गया. आयकर विभाग के उपायुक्त श्री राय ने बैंक को निवेश व बचत के लिए उपयुक्त बताया. उन्होंने लोगों को बैंक से जुड़ने की अपील की. बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद असलम परवेज ने बैंक के विभिन्न जमा व ऋण योजनाओं पर प्रकाश डाले. इस नयी शाखा के प्रबंधक अभिजीत कुमार सिन्हा ने बैंक को जनता के साथ जोड़ने पर बल दिया. मौके पर मुख्य प्रबंधक राजेश पांडेय, नाबार्ड के डीडीएम शारदानाथ व सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
ट्रांसफर के आदेश पर पुनर्विचार की मांग, गया. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण परिषद् की एक बैठक गांधी मंडप में हुई. इसमें परिषद् कार्यालय से 200 किमी दूर महासचिव प्रदीप कुमार रजक के ट्रांसफर किये जाने का विरोध किया गया. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बैंक प्रबंधन से पुनर्विचार करने की मांग की गयी. ऑडिटर अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ी संख्या में परिषद् से जुड़े बैंककर्मियों भाग लिये. महासचिव श्री रजक के इस ट्रांसफर को परिषद् को कमजोर करने का सुनियोजित साजिश करार दिया. ऐसे साजिश से डट कर मुकाबला करने के लिए परिषद् को और भी सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया. उपस्थित सदस्यों ने बैंक प्रबंधन पर आस्था जताते हुए महासचिव के ट्रांसफर पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया, ताकि परिषद् का काम-काज में सुचारु रूप से चलता रहे. गौरतलब है कि महासचिव श्री रजक का ट्रांसफर कैमूर जिला स्थित कर्मनाशा ब्रांच में किया गया है. कर्मनाशा यूपी का बॉर्डर है.