कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने डीएम व एमयू के कुलपति को सौंपा ज्ञापन
बोधगया: शाक्यमुनि कॉलेज के प्रधानाचार्य पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने लाखों रुपये के गबन करने का आरोप लगाया है. अध्यक्ष अशोक यादव व सचिव बबन पांडेय ने प्रधानाचार्य पर पोशाक व अल्पसंख्यक छात्र-छात्रओं की छात्रवृत्ति के रुपये के गबन का आरोप लगाया है. कर्मचारी संघ ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल व […]
बोधगया: शाक्यमुनि कॉलेज के प्रधानाचार्य पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने लाखों रुपये के गबन करने का आरोप लगाया है. अध्यक्ष अशोक यादव व सचिव बबन पांडेय ने प्रधानाचार्य पर पोशाक व अल्पसंख्यक छात्र-छात्रओं की छात्रवृत्ति के रुपये के गबन का आरोप लगाया है.
कर्मचारी संघ ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल व मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देकर इसकी शिकायत की है. ज्ञापन में कहा गया कि कॉलेज में नामांकित छात्रओं की संख्या से ज्यादा संख्या दिखाते हुए अलग नामांकन पंजी बनायी गयी है, जो कॉलेज में मौजूद नामांकन पंजी से मेल नहीं खाता है. कुलपति को दिये ज्ञापन में कहा है कि प्रधानाचार्य द्वारा बड़े पैमाने पर भवन निर्माण, सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान की राशि के साथ पोशाक के रुपये का गबन किया गया है. कर्मचारी संघ ने प्रधानाचार्य पर पैसे लेकर विभिन्न पदों पर नियुक्ति करने व कॉलेज के बैंक अकाउंट के संचालन में बर्सर, रोकड़पाल व कार्यालय सहायक की सहमति नहीं लिए जाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा 2008-09 के अनुदान के मद में प्राप्त राशि एक लाख को भी कॉलेज के मद में खर्च न कर प्रधानाचार्य द्वारा अपने मद में खर्च करने का आरोप लगाया गया है. कर्मचारी संघ ने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
प्रधानाचार्य ने भी कर्मचारी संघ से जुड़े लोगों पर लगाया आरोप
शाक्यमुनि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद तिवारी ने इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आरोप बेबुनियाद व उनकी छवी को खराब करने के लिए लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ से जुड़े लोगों द्वारा सत्र 2014-15 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों से लिए गये शुल्क के रुपये का गबन कर लिया गया था. उन्होंने इसकी छानबीन की और हेराफेरी का मामला उजागर किया. इसके बाद कर्मचारी संघ से जुड़े लोगों ने अपनी करनी को दबाने के लिए व कॉलेज पर कब्जा जमाने के लिए उन पर गलत आरोप लगा रहे हैं. डॉ तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन व कुलपति के माध्यम से इसकी जांच करायी जाये तो सच्चई सामने आ जायेगा.