बिहार में दस बालिकाओं की डूबकर मौत

गया (पटना) : बिहार के गया और पटना जिलों में दुखद घटना में दस बालिकाओं की डूब कर मौत हो गयी. नगर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारावाडीह में एक उत्सव के दौरान एक बांध में फिसलकर करीब 21 बालिकायें नहाते वक्त फिसलकर गहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2014 3:05 AM

गया (पटना) : बिहार के गया और पटना जिलों में दुखद घटना में दस बालिकाओं की डूब कर मौत हो गयी. नगर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारावाडीह में एक उत्सव के दौरान एक बांध में फिसलकर करीब 21 बालिकायें नहाते वक्त फिसलकर गहरे पानी में चली गयीं.

छह बालिकाओं का शव कोबरा और सीआपीएफ के जवानों ने निकाल लिया और शेष की तलाश की जा रही है. सभी बालिकायें अपने भाईयों के लंबे जीवन की प्राथना के लिये स्नान कर रही थीं.उधर पटना जिले के फतुहा थाने के अंतर्गत जैनंदनपुर गांव में एक जलाशय में चार नाबालिग लडकियां डूब कर मर गयीं.

Next Article

Exit mobile version