दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पलामू एक्सप्रेस
गया : गया-पटना रेलखंड पर सोमवार सुबह 5.27 बजे कॉटन मिल के पास पोल संख्या 90/2 के पास रेल पटरी में क्रेक हो जाने के कारण गेट मैन ने लाल सिगनल देकर पलामू एक्सप्रेस (13347) को रोका. इस कारण पलामू एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. गया-पटना पैसेंजर ट्रेन के गुजरते वक्त तेज आवाज होने […]
गया : गया-पटना रेलखंड पर सोमवार सुबह 5.27 बजे कॉटन मिल के पास पोल संख्या 90/2 के पास रेल पटरी में क्रेक हो जाने के कारण गेट मैन ने लाल सिगनल देकर पलामू एक्सप्रेस (13347) को रोका.
इस कारण पलामू एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. गया-पटना पैसेंजर ट्रेन के गुजरते वक्त तेज आवाज होने की सूचना कॉटन मिल के पास स्थित गोविंदपुर निवासी गणोश यादव ने गेट मैन सुधीर को दी. इस बीच पलामू एक्सप्रेस गया जंकशन से रवाना हो चुकी थी.
ड्राइवर पीके बनर्जी व सहायक ड्राइवर सीबी कुमार ने लाल सिगनल देख कर ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा कर पोल संख्या 90/6 के पास पटरी क्रेक वाले स्थान से पहले रोक दिया. कर्मचारियों ने क्रेक पटरी को ठीक किया. इसके कारण 5.27 से 6.45 बजे तक अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.