अनियंत्रित टेंपो ने चार बच्चों को कुचला
मानपुर: बुनियादगंज थाने के खांजहांपुर गांव के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित टेंपो ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोगों को कुचल दिया. इस घटना से सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों के चार बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये. दुकानदारों को भी चोटें आयीं. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर में भरती कराया गया है. इनमें […]
मानपुर: बुनियादगंज थाने के खांजहांपुर गांव के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित टेंपो ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोगों को कुचल दिया. इस घटना से सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों के चार बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये. दुकानदारों को भी चोटें आयीं.
सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर में भरती कराया गया है. इनमें से दो की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रेफर कर दिया. घायलों में खांजहांपुर गांव का रहनेवाला 10 वर्षीय राजा कुमार, 12 वर्षीय विक्रम कुमार, 10 वर्षीय अरविंद कुमार व सात वर्षीय सन्नी कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, यह घटना गया-टेउसा रोड पर हुई.
टेउसा की ओर से यात्रियों को लेकर एक टेंपो मानपुर बाजार की ओर आ रहा था. खांजहांपुर के समीप एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में टेंपो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे सब्जी बेच रहे फुटपाथी दुकानदारों को कुचल दिया. घटना के तुरंत बाद उग्र लोगों ने टेंपो चालक को पकड़ा और जम कर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टेंपो चालक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने टेंपो भी जब्त कर लिया.