भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम दीवानी’ का प्रोमोशन
गया: विजय लक्ष्मी इंटरनेशनल कंपनी के बैनर तले डॉ सुनील कुमार द्वारा बनायी गयी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम दिवानी ’ का मंगलवार को पैराडाइज सिनेमा हॉल में प्रोमोशन हुआ. इस दौरान डॉ सुनील ने बताया कि इस फिल्म के जरिये चर्चित लोक गायक राकेश मिश्र को पहली बार भोजपुरी फिल्म में उतारा जा रहा है. उन्होंने […]
गया: विजय लक्ष्मी इंटरनेशनल कंपनी के बैनर तले डॉ सुनील कुमार द्वारा बनायी गयी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम दिवानी ’ का मंगलवार को पैराडाइज सिनेमा हॉल में प्रोमोशन हुआ. इस दौरान डॉ सुनील ने बताया कि इस फिल्म के जरिये चर्चित लोक गायक राकेश मिश्र को पहली बार भोजपुरी फिल्म में उतारा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यह फिल्म दूसरी फिल्मों से कहीं ज्यादा साफ व बेहतर है. निर्देशक दिनेश यादव की इस फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में राकेश मिश्र, रानी चटर्जी, स्मृति सिन्हा, मोनालिसा, आनंद मोहन पांडेय, प्रकाश जैस, अवधेश कुमार मिश्र व दिव्या हैं.
फिल्म के गीत प्यारेलाल यादव, मनोज मतलबी, गोविंद विद्यार्थी और आरआर पंकज ने लिखे हैं. प्रोमोशन के दौरान फिल्म के अभिनेता राकेश मिश्र ने कई गाने भी सुनाये.