भोजन के लिए यात्रियों का हंगामा
गया: ओड़िशा से नयी दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन में सवार बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खाना नहीं मिलने पर हंगामा किया. बीजेडी के कार्यकर्ता रैली में भाग लेने स्पेशल ट्रेन से नयी दिल्ली जा रहे थे. कार्यकर्ताओं की शिकायत थी कि डिमांड के अनुसार खाने का पैकेट नहीं दिया गया. हंगामा […]
गया: ओड़िशा से नयी दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन में सवार बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खाना नहीं मिलने पर हंगामा किया. बीजेडी के कार्यकर्ता रैली में भाग लेने स्पेशल ट्रेन से नयी दिल्ली जा रहे थे. कार्यकर्ताओं की शिकायत थी कि डिमांड के अनुसार खाने का पैकेट नहीं दिया गया.
हंगामा होने के कारण जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार, बालाजी फूड वेवरेज प्राइवेट लिमिटेड को स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को खाने का पैकेट देने का एग्रीमेंट हुआ था. लेकिन, खाना बांटते समय अफरा-तफरी मच गयी.
गौरतलब हो कि 12 जून को नयी दिल्ली स्थित राम लीला मैदान में बीजू जनता दल (बीजेडी)की स्वाभिमान समावेशन रैली है. इसमें भाग लेने के लिए स्पेशल ट्रेन से कार्यकर्ता नयी दिल्ली जा रहे थे. गया के रास्ते चार स्पेशल ट्रेनें गुजरीं.