गया: गया जंकशन के अधिकारी अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार फिर से उन्होंने एक नया कारनामा कर दिखाया है. गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर बने शौचालय को रेलकर्मियों ने शुद्ध पेयजल का स्टोर रूम बना दिया है. यहीं पानी ट्रेनों में बेचा जाता है. इतना ही नहीं, रेलकर्मियों ने इस शौचालय के मुख्य द्वार पर ताला भी लगा दिया है. इससे यात्रियों को शौच जाने के लिए काफी परेशानी होती है.
अब रेलवे ने ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर रहने के समय उसके शौचालय के उपयोग पर रोक लगा रखी है. अब ऐसे में यात्री जायें, तो जायें कहां? इस मामले का खुलासा बुधवार को हुआ. यात्रियों की शिकायत है कि शौचालय के लिए बंद रहने पर खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है. वैसे तो प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शौचालय है, लेकिन दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर भी शौचालय होना चाहिए. शौचालय है भी, तो इसका उपयोग यात्री नहीं कर सकते.
यात्रियों के अनुसार, रेल अधिकारियों को नजर ही नहीं आती है कि राजधानी से लेकर कितनी एक्सप्रेस ट्रेन इस प्लेटफॉर्म से जाते हैं. उन्होंने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस खुलने के समय काफी भीड़ होती है. उस समय यात्रियों के लिए पानी की समस्या हो जाती है. बोर्ड पर शीतल जल लिखा रहता है, लेकिन पानी गरम निकलता है.