मेडिकल में स्टाफ नर्स हड़ताल पर

गया : मगध मेडिकल अस्पताल पहले से ही स्टाफ नर्स की कमी ङोल रहा है. कॉन्ट्रैक्ट पर नियोजित अस्पताल की 181 स्टाफ नर्स सेवा नियमित करने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयीं. इसका प्रतिकूल असर चिकित्सा सेवा पर पड़ा. हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि हड़ताल का असर चिकित्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2014 7:10 AM
गया : मगध मेडिकल अस्पताल पहले से ही स्टाफ नर्स की कमी ङोल रहा है. कॉन्ट्रैक्ट पर नियोजित अस्पताल की 181 स्टाफ नर्स सेवा नियमित करने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयीं. इसका प्रतिकूल असर चिकित्सा सेवा पर पड़ा. हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि हड़ताल का असर चिकित्सा सेवा पर नहीं है. नर्सिग स्कूल की 106 छात्राएं व 54 नियमित स्टाफ नर्स से अस्पताल में काम लिया जा रहा है. ज्ञातव्य है कि अस्पताल में स्टाफ नर्स के 405 पद स्वीकृत हैं.
इसके विरुद्ध 54 नियमित व 181 कॉन्ट्रैक्ट पर नियोजित स्टाफ नर्सेज कार्यरत हैं. शेष 170 पद रिक्त हैं. ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट की सभी नर्सेज के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ना तय है. शनिवार को हड़ताली नर्सेज अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना दिया. यह हड़ताल स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में किया जा रहा है.
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल ने बताया कि नर्सिग स्कूल की 106 छात्राओं को अस्पताल में ड्यूटी पर लगाया गया है. ताकि चिकित्सा व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़े. इस बीच प्रिंसिपल डॉ सुशील कुमार महतो की अध्यक्षता में हड़ताली नर्सेज व अस्पताल प्रशासन के बीच वार्ता हुई, पर कोई फायदा नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version