गया में सड़क हादसों में पांच की मौत

वजीरगंज : गया जिले में सोमवार की देर शाम चंदौती व वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. गया-टिकारी रोड पर स्थित चंदौती थाने के धर्मशाला व कोसमा गांवों के बीच टेंपो व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में टेंपो में सवार चार लोगों की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 4:20 AM

वजीरगंज : गया जिले में सोमवार की देर शाम चंदौती व वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. गया-टिकारी रोड पर स्थित चंदौती थाने के धर्मशाला व कोसमा गांवों के बीच टेंपो व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में टेंपो में सवार चार लोगों की मौत हो गयी.

मरनेवालों में टिकारी थाने के राजा बिगहा (करहट्टा पंचायत) के गनौरी यादव के 28 वर्षीय बेटे गिरिजा यादव, नेपा के 18 वर्षीय लाल बाबू, रूपसपुर टोला सोहर बिगहा के 30 वर्षीय मोहन यादव व 30 वर्षीय पुनीत यादव शामिल हैं. साथ ही, टेंपो ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गये. दूसरी दुर्घटना गया-नवादा मुख्य पथ पर वजीरगंज थाने के इचुआ गांव के पास स्थित श्वेता होटल के पास हुई. इसमें बाइक व डंपर की टक्कर में चंदन कुमार नामक एक युवक की मौत हो गयी. वह फतेहपुर थाने के पिपरा (पोथर) गांव का था. वजीरगंज इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया कि चंदन मोटरसाइकिल से जमुआवां से वजीरगंज आ रहा था.

* घंटों लगा रहा सड़क जाम : जानकारी के अनुसार, पंचानपुर की ओर से ट्रक (बीआर2ए/9624) आ रहा था. उसके विपरीत गया शहर की ओर से टेंपो में सवार कुछ लोग पंचानपुर की ओर चले जा रहे थे. टिकारी प्रखंड के नेपा गांव का ड्राइवर टेंपो को ड्राइव कर रहा था. अचानक धर्मशाला व कोसमा गांवों के बीच टेंपो व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

टेंपो व ट्रक दोनों सड़क के किनारे चले गये. ट्रक के ड्राइवर व खलासी फरार हो गये. लेकिन, टेंपो में सवार लाल बाबू, मोहन यादव व पुनीत यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद राहगीरों व आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल गिरिजा यादव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराने का प्रयास किया गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने के पहले ही गिरिजा यादव ने दम तोड़ दिया.

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने उसके शव को एंबुलेंस पर रखा और घटनास्थल पर लाकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाते ही टिकारी के एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, पंचानपुर ओपी के प्रभारी अरुण कुमार सहित चंदौती व डेल्हा थाने की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा कर शांत किया. इसके बाद देर रात जाम समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version