profilePicture

मगध डेयरी प्रोजेक्ट में हंगामा

गया : कटारी हिल रोड स्थित मगध डेयरी प्रोजेक्ट में मंगलवार को संघ गठन के प्रस्ताव को लेकर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के सदस्यों को बुलाया गया था. बैठक में समिति के कई सदस्य इसे चुनाव समझ कर गुप्त मतदान कराने के सवाल पर अड़ गये. बैठक से निकल कर सभी सदस्यों ने मेन गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 2:58 AM

गया : कटारी हिल रोड स्थित मगध डेयरी प्रोजेक्ट में मंगलवार को संघ गठन के प्रस्ताव को लेकर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के सदस्यों को बुलाया गया था. बैठक में समिति के कई सदस्य इसे चुनाव समझ कर गुप्त मतदान कराने के सवाल पर अड़ गये. बैठक से निकल कर सभी सदस्यों ने मेन गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया.

विरोध करनेवालों का नेतृत्व कर रहे उसेवा दुग्ध समिति, जहानाबाद के जितेंद्र कुमार ने बताया कि बोर्ड का चुनाव हाथ उठवा कर कराया जा रहा था, जबकि यह गुप्त मतदान से होना चाहिए. इस कारण चुनाव का बहिष्कार करते हुए फुलवरिया दुग्ध समिति, गुरुआ के योगेंद्र राज, शिवनगर दुग्ध समिति, टिकारी के मुकेश कुमार, गौतमी महिला समिति, मऊ की राजकुमारी देवी व मानिकपुर दुग्ध समिति, अरवल की सुमित्री देवी उनके साथ बोर्ड की बैठक से बाहर निकल गये. इससे पहले 28 मई को पिछड़ा वर्ग से अध्यक्ष पद पर उनका चयन किया गया था, जिसे रद्द कर दिया गया. आज की बैठक में उन्होंने अरथु दुग्ध समिति, जहानाबाद के कमलेश शर्मा को अध्यक्ष चुने जाने का विरोध किया.

* रजिस्ट्रेशन के बिना चुनाव नहीं : इस संदर्भ में मगध सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यपालक केके शर्मा ने बताया कि चुनाव नहीं कराया जा रहा था. अभी तो कंफेड के निर्देश पर निबंधन के लिए संघ बनाने का प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा गया था. कंफेड के निर्देश पर दुग्ध समितियों की बैठक बुला कर सहमति ली जा रही थी. मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का नामकरण करते हुए कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में कमलेश शर्मा के चयन के प्रस्ताव की कॉपी रजिस्ट्रार को भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी.

समिति के लोग इसे समझ नहीं पाये. उन्होंने कहा कि जब तक संघ का रजिस्ट्रेशन नहीं होता, तब चुनाव कैसे होगा? श्री शर्मा ने बताया कि निबंधन हो जाने के 90 दिनों के अंदर फिर ग्राम सभा बुला कर बोर्ड का गठन किया जायेगा. इसमें चुनाव की सभी प्रकिया पूरी की जायेगी. चुनाव पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे.

मत पत्र के जरिये चुनाव कराया जायेगा. इससे पहले मगध डेयरी प्रोजेक्ट से संबद्ध 59 समितियों के कामकाज, उनके दुग्ध की उत्पादन की क्षमता व समय बद्धता आदि को लेकर ग्रेडिंग की जायेगी. उस हिसाब से उनकी सहभागिता होगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की बैठक में 59 में 58 समिति के अध्यक्ष, को-ऑपरेटिव विभाग के अधिकारी, कंफेड (पटना) के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version