सफलता. अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ दो लुटेरे गिरफ्तार

गया: रेल थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम तलाशी अभियान के दौरान गया जंकशन से ट्रक लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. उनसे दो लोडेड पिस्टल, एक मोबाइल व 32 पीस लोहे की कील (ट्रकों के टायरों को पंचर करने के लिए इस्तेमाल किये जानेवाला उपकरण) बरामद किये गये हैं. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 7:41 AM

गया: रेल थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम तलाशी अभियान के दौरान गया जंकशन से ट्रक लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. उनसे दो लोडेड पिस्टल, एक मोबाइल व 32 पीस लोहे की कील (ट्रकों के टायरों को पंचर करने के लिए इस्तेमाल किये जानेवाला उपकरण) बरामद किये गये हैं.

दोनों की पहचान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने के शिराम गांव के रहनेवाले राजकुमार सिंह के बेटे पप्पू सिंह व गया जिले के बेलागंज थाने के सिरौंधा गांव के रहनेवाले राजेश पासवान के बेटा सरवन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और औरंगाबाद जिले की पुलिस की मदद से पप्पू सिंह के आपराधिक इतिहास को खंगाला. यह ट्रक लुटेरा गिरोह गया व औरंगाबाद सहित बिहार की सीमा से लगे झारखंड के कई जिलों की मुख्य सड़कों पर ट्रकों से लूटपाट करता है. यह जानकारी अपने कार्यालय में गुरुवार को एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी.

एएसपी ने बताया कि रेल एडीजी केएस द्विवेदी के निर्देश पर पितृपक्ष मेले को लेकर गया जंकशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. समय-समय पर प्लेटफॉर्म व बाहरी परिसर का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान बुधवार की शाम सीआरपीएफ व जिला पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने जंकशन के सभी प्लेटफॉर्मो पर मेटल डिटेक्टर से जांच कर रही थी. प्लेटफॉर्म नंबर-नौ के ओवरब्रिज के पास (डेल्हा बुकिंग काउंटर के समीप) बम निरोधक दस्ते की नजर बैग लिये दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी. इसी बीच सूचना पाकर रेल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय, जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, व जीआरपी के सब इंस्पेक्टर एसएस कुमार सहित कई पुलिसकर्मी भी पहुंच गये. पुलिस को देखते ही दोनों युवक वहां से भागने लगे, लेकिन जीआरपी ने युवकों को पकड़ लिया. युवकों से दो लोडेड पिस्टल, एक मोबाइल व 32 पीस लोहे के कील बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की नजर गया जंकशन पर देश-विदेश से आनेवाले पिंडदानियों पर थी. मौका पाकर दोनों लूटपाट करते, लेकिन तलाशी अभियान में दोनों पकड़े गये.

पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी

एएसपी ने बताया कि पुलिस की सतर्कता के कारण दोनों कुख्यात लुटेरे पकड़े गये. इसमें शामिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय, जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद व सब इंस्पेक्टर श्यामसुंदर कुमार सहित अन्य सिपाहियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डकैती कांड में जेल जा चुका है पप्पू

एएसपी ने बताया कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर सहित कई थानों में पप्पू सिंह के विरुद्ध मामले दर्ज हैं. एक डकैतीकांड में पप्पू जेल भी जा चुका है. वह पेशे से ड्राइवर था, लेकिन धीरे-धीरे उसे गलत आदत लग गयी. वह ट्रकों से लूटपाट करनेवाले गिरोह से जुड़ गया.

Next Article

Exit mobile version