प्रदर्शन. सेविका-सहायिका की गोलबंदी के लिए कार्यक्रम आंदोलन करने का निर्णय

गया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले शुक्रवार को आंबेडकर पार्क में धरना दिया गया. इसमें मगध प्रमंडल के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया. पटना में मुख्यमंत्री के सामने 10 व 11 अक्तूबर को प्रस्तावित दो दिवसीय महाधरने को सफल बनाने के लिए मगध प्रमंडल से पांच हजार सेविका-सहायिकाओं के भाग लेने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2014 4:51 AM

गया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले शुक्रवार को आंबेडकर पार्क में धरना दिया गया. इसमें मगध प्रमंडल के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया.

पटना में मुख्यमंत्री के सामने 10 व 11 अक्तूबर को प्रस्तावित दो दिवसीय महाधरने को सफल बनाने के लिए मगध प्रमंडल से पांच हजार सेविका-सहायिकाओं के भाग लेने का संकल्प लिया गया.

गौरतलब है कि आठ अगस्त की बैठक में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के पत्रंक 4309/1-8-14 को वापस लेने, सेविका-सहायिकाओं को बीमा का लाभ देने व घटिया साड़ी आपूर्ति की जांच कराने आदि मांगों को लेकर 19 सितंबर को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष सामूहिक भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था. इसके आलोक में शिष्टमंडल के साथ 17 सितंबर को मगध प्रमंडल के उपनिदेशक, कल्याण सुनील कुमार कर्ण की वार्ता हुई. इसके बाद एक माह के अंदर मांगों को पूरा करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद व औरंगाबाद को दी गयी. परिणामस्वरूप भूख हड़ताल के कार्यक्रम को आमसभा में परिवर्तन कर दिया गया. सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार ने की. महामंत्री शोभा कुमारी सिन्हा, सम्मानित अध्यक्ष मोहम्मद युसुफ, दया शंकर सिंह, जयनंदन शर्मा, नवादा की सुमन कुमारी, अरवल की मुन्नी कुमारी, अनीता झा, विजय प्रसाद सिंह, दानी विद्यार्थी, हेमंती कुमारी व मंजु कुमारी आदि ने संबोधित किया.

वक्ताओं ने कहा कि सरकार के गलत निर्देशों व भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भयादोहन पर हमला बोलते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं गोलबंद हो रही हैं. इसका प्रदर्शन 10 व 11 अक्तूबर को पटना में आयोजित महाधरने में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version