बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल में शुक्रवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न 18 कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं.
प्रतियोगिता का उद्घाटन टेबुल टेनिस की राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजू सिंह ने किया. शुक्रवार को पुरुष व महिला वर्ग के तीन मैच खेले गये गये.
एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय राय ने बताया कि मैच का आयोजन नॉक आउट प्रणाली से किया जा रहा है. टाइ सीट के अनुसार, लीग मैचों के के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल मैच का खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुरुष वर्ग के सिंगल मुकाबला में एसएनएस कॉलेज औरंगाबाद ने 21-5 व 21-6 से और डबल मुकाबले में 21-4 व 21-5 से टीपीएस कॉलेज पटना को हरा दिया.
दूसरे मैच में गया कॉलेज ने सिंगल में 21-6 व 21-6 और डबल मुकाबले में 21-4 व 21-5 से एएनएस कॉलेज नवीनगर को हरा दिया. महिला वर्ग के मुकाबले में आरएमडब्ल्यू कॉलेज नवादा ने सिंगल में 21-6 व 21-10 और डबल मुकाबले में 21-8 व 21-2 से मगध विश्वविद्यालय की पीजी टीम को हरा दिया. शेष कॉलेजों की प्रतियोगिता शनिवार को होगी. उद्घाटन के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की डॉ सुनीति सिंह, एमयू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सुदर्शन राय व अन्य मौजूद थे.